google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

खुर्जा : संकीर्तन मड़ली ने कई व्यापारियों के साथ की ठगी

खुर्जा। नगर में संकीर्तन करने आई बाहर से मंड़ली ने कई व्यापारियों के साथ ठगी कर ली हे। व्यापारी पुलिस में शिकायत करने से भी कतरा रहे है।
खुर्जा नगर की पुरानी अजाज मंड़ी में ठगी के शिकार हुए व्यापारियें ने बताया कि भगवान के नाम पर सकीर्तन करते थे। पहले कई दुकानदारों के यहां कीर्तन करके प्रसाद वितरण करते थे। व्यापारी ने नाम नही छापने की शर्त पर बताया कि भगवान के नाम पर कीर्तन करते थे जिसमें प्रसाद मंडल्ी की तरफ से ही वितरण किया जाता था। जिसमें तीन केटेगरी में प्रसाद भोग लगता था। जिसमें प्रथम 7000 रूपये दुसरे 11000 रूपयें और 21000 रूपये लेते थे। जिसके बाद कीर्तन करते थे। कुछ दुकानदारों के यहां कीर्तन और प्रसाद वितरण किया जिसके बाद अन्य व्यापारियों से बुकिंग के नाम पर पैसे लेकर फरार हो गये। व्यापारी पुलिस में शिकायत करने से भी कतरा रहे है।
वही सिकन्द्रराबाद निवासी संजीव गोयल गुड़ वालो ने बताया कि चार महीने पहले अनाज मंड़ी में आए थे कीर्तन करने के नाम पर उनसे भ्ी 5000 रूपये लेकर फरार हो गये और आज तक नही आए है।

फिलहाल हम खबर की पुष्ठि नहीं करते है सूत्रों के आधार पर आधरित

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *