खुर्जा : थूकने से मना किया तो दुकानदार को पीटा
खुर्जा नगर क्षेत्र में चाय विक्रेता को कुछ दबंगों द्वारा दुकान में घुसकर गाली गलौज कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि चाय पीने के दौरान दो युवक थूकने लगे। जिस पर चाय विक्रेता ने उन्हें थूकने से मना किया तो दोनों युवक भड़क उठे और चाय विक्रेता को लाठी डंडों से पीट दिया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
खुर्जा नगर क्षेत्र में हाइवे स्थित पेट्रोल पंप के समीप चाय की दुकान लगाने वाले एक विक्रेता की दुकान पर चाय पीने के लिए दो युवक आए। चाय पीने के दौरान दोनों युवक दुकान के पास थूकने लगे।
जिस पर चाय विक्रेता ने उन्हें दुकान के पास थूकने से मना कर दिया। जिसको लेकर दोनों युवक अचानक भड़क उठे और चाय विक्रेता से गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। मना करने पर भड़के युवकों ने मौके पर मौजूद भीड़ के सामने ही चाय विक्रेता को दुकान में घुसकर पीटने लगे। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। खुर्जा कोतवाली प्रभारी राजपाल तोमर ने बताया कि तहरीर मिलने पर जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई की जाएगी।