बुलंदशहर में मायके जाकर पति ने पत्नी को पीटा, केस दर्ज
बुलंदशहर के गुलावठी में दहेज उत्पीड़न का एक गंभीर मामला सामने आया है। गांव बराल की रहने वाली प्रियंका परमार ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज का मुकदमा दर्ज कराया था। इस कार्रवाई से नाराज होकर पति संदीप तंवर अपने एक साथी के साथ पत्नी के मायके पहुंच गया।
पीड़िता के अनुसार, पति और उसके साथी ने न केवल उसके साथ मारपीट की, बल्कि दहेज का मुकदमा वापस न लेने पर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। प्रियंका ने इस घटना के सबूत के रूप में वीडियो रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंपी है।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भिवानी (हरियाणा) निवासी संदीप तंवर और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बीएनएस की धारा 115 (2), 352, 351 (2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गुलावठी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़िता द्वारा दी गई वीडियो रिकॉर्डिंग की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।