खुर्जा : नवदुर्गा शक्ति मंदिर पर श्री आशिवन मास नवरात्र महोत्सव शुरू
खुर्जा। नगर के प्रसिद्ध श्री नवदुर्गा शक्ति मंदिर पर श्री आशिवन मास नवरात्र महोत्सव सोमवार.की प्रातः बेला से हर्षोल्लास के साथ प्रारंभ हो गया। मंदिर कमेटी के प्रधान देवेश कौशिक ने बताया कि श्री नवदुर्गा शक्ति मंदिर से माता रानी की ज्योति लेने अनेक लोग मंदिर पर पहुंचते हैं। जिसके चलते रविवार की शाम से जोत लेने वाले लोग मंदिर प्रांगण के आसपास जमा होने लगे। जो पूरी रात्रि मंदिर प्रांगण में ही मौजूद रहे तथा प्रातःकाल की बेला में मंदिर खुलते ही जोत लेने आये श्रद्धालुओं को मंदिर से मातारानी की ज्योत दी गई जिसे लेकर वह पूरे गाजे बाजे के साथ अपने स्थान के लिए रवाना हुए। वहीं मंदिर के आजीवन सचिव रोहित अग्रवाल ने बताया कि मंदिर पर आयोजित होने वाले श्री आश्विन मास नवरात्र महोत्सव की पूरी तैयारियां कमैटी द्वारा कर ली गई हैं। भक्तों को क्रमबद्ध तरीके से मातारानी के दर्शन कराये जायेंगे। उन्होनें मंदिर पर अपने वाले सभी श्रद्धालुओं से अपील की कि वह मंदिर पर बुर्जुग व बीमार लोगों को लेकर न पहुंचे तथा मंदिर कमैटी द्वारा पूरी सुरक्षा व्यवस्था की गई उसके बावजूद उन्होनें कहा कि आने वाले श्रद्धालु कीमती जेवर पहनकर मंदिर पर न पहुंचे। मंदिर पर प्रथम नवरात्रि के दौरान माता रानी को सफेद रंग की पोषाक धारण कराकर उनकी पूजा अर्चना माता शैलपुत्री के रूप में की गई। साथ ही माता रानी को गाय के घी का भोग अर्पित किया गया। माता रानी का वाहन बैल बताया गया। मंदिर के मुख्य पुजारी नन्द किशोर शर्मा ने बताया कि शैलपुत्री देवी दुर्गा के नौ रूप में पहले स्वरूप में जानी जाती हैं। ये ही नवदुर्गाओं में प्रथम दुर्गा हैं। पर्वतराज हिमालय के घर पुत्री रूप में उत्पन्न होने के कारण इनका नाम ‘शैलपुत्री’ पड़ा। नवरात्र-पूजन में प्रथम दिवस इन्हीं की पूजा और उपासना की जाती है। इस प्रथम दिन की उपासना में योगी अपने मन को ‘मूलाधार’ चक्र में स्थित करते हैं। यहीं से उनकी योग साधना का प्रारंभ होता है। मंदिर की व्यवस्थाओं में कमेटी के अनेक सदस्य मौजूद रहे।