खुर्जा : सुभाष रोड़ जाम से लगा हांफने
खुर्जा। नगर का सुभाष रोड़ जाम से हांफने लगा है। बड़े वाहनों के प्रवेश के चलते मार्ग पर काफी जाम लगा रहता है। मार्ग पर दो पुलिस चोकियों लगने के बाद भी पुलिस बड़े वाहनों की एंट्री रोकने में नाकाम साबित हो रही है।
खुर्जा नगर के सुभाष रोड़ पर अवैध ई रिक्शा, बड़े वाहनों का प्रवेश, दुकानदारों का सड़क तक कब्जा जाम की समस्या को गंभीर कर रहा है। व्यापारी नेता अमित ने बताया कि व्यापारियों से निवेदन किया जायेगा कि वह अपने सामानों को सड़को तक ना फैलाये । वही पुलिस को भी अपनी सक्रियता दिखााते हुए बड़े वाहनों के प्रवेश और सड़क पर खाली ई रिक्शा खड़े करने पर भी लगाम लगाना होगा। व्यापारी कभी नहीं चाहता है कि जाम के कारण से उसका व्यापार प्रभवित हो। इस मामले में एसएसपी बुलन्दशहर से शिकायत की जायेगी। कि बड़े वाहनों पर रोक लगाई जाये।