खुर्जा : टीएचडीसी प्लांट में कर्मचारी की संदिग्ध मौत
खुर्जा तहसील के अरनिया क्षेत्र स्थित टीएचडीसी प्लांट में एक कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक की पहचान पंजाब के अमृतसर निवासी जुगराज पुत्र सुरजीत के रूप में हुई है।
घटना देर रात किसी समय हुई। सूचना मिलते ही अरनिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में ऊंचाई से गिरने से मौत होने की संभावना जताई जा रही है।
अरनिया थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथमदृष्टया देर रात हुई बारिश के कारण फिसलन हो सकती है। इससे कर्मचारी फिसलकर नीचे गिर गया होगा। हालांकि, मौत के सटीक कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।
पुलिस ने मृतक के परिवार को घटना की सूचना दे दी है। फिलहाल थाना पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। अधिकारी सभी बिंदुओं पर गहनता से पड़ताल में जुटे हैं।