खुर्जा : उज्जवल ज्ञानालय का वार्षिकोत्सव अग्रसेन भवन में धूमधाम से मनाया गया
खुर्जा में उज्जवल ज्ञानालय का दूसरा वार्षिकोत्सव अग्रसेन भवन में धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को शिक्षित और स्वावलंबी बनाना था। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए ‘स्टील बर्तन बैंक’ को खुर्जा में लाने का पहला प्रयास भी किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थापिका वर्षा गुप्ता, मुख्य अतिथि मोनिका सिंह, अंजना सिंघल, दीप्ति सिंघल और राष्ट्रीय फेडरेशन ऑफ इंडिया के जिला अध्यक्ष डीसी गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिन्होंने सभी उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। वर्षा गुप्ता ने अतिथियों और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाली सभी छात्राओं को सम्मानित किया।
इस अवसर पर निधि रसवंत, सारिका जिंदल और वंश गुप्ता ने छात्राओं को संबोधित करते हुए शिक्षा के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि सामान्य सरकारी स्कूलों के बच्चे भी इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से शामिल हुए। संस्था का मुख्य उद्देश्य बच्चों को शिक्षित और स्वावलंबी बनाना है।
कार्यक्रम के दौरान एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के लिए ‘स्टील बर्तन बैंक’ को खुर्जा में लाने का पहला प्रयास किया गया। यह पहल समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से की गई।
समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया के जिला अध्यक्ष डीसी गुप्ता ने बताया कि बच्चों की प्रस्तुतियां शिक्षा पर केंद्रित थीं और उन्होंने दो वर्षों में सीखी गई बातों को बेहतरीन ढंग से प्रदर्शित किया। संस्था का उद्देश्य गरीब बच्चों की प्रतिभाओं को उजागर करना और उन्हें एक नई पहचान देना है। कार्यक्रम में वूमेन पावर एसोसिएशन की टीम सहित अन्य संस्थाओं के सदस्य भी उपस्थित रहे। शाकुल तायल और ऋतु मिन्हास का विशेष सहयोग सराहनीय रहा।

