खुर्जा : तीन शातिर चोरों को तमंचा और चाकू के साथ पकड़ा, दर्ज हैं 26 मामले
खुर्जा पुलिस ने बंद मकानों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी का माल और हथियार बरामद किए हैं।
सीओ विकास प्रताप सिंह चौहान के मुताबिक, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आबदानगर मूंडाखेड़ा मार्ग से तीन शातिर चोरों को तमंचा और चाकू के साथ पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों में अनूपशहर के बादशाह और आरिफ, तथा शिकारपुर के मुन्ना शामिल हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने तीन दिसंबर को आवास विकास कालोनी, सात दिसंबर को न्यूशिवपुरी और एक जनवरी को मुरारीनगर में की गई चोरियों की बात स्वीकार की। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के माल को खरीदने वाले बुलंदशहर के जुलेपुरा दोहली निवासी सुरेश सोनी को भी गिरफ्तार किया।
कोतवाली प्रभारी राजपाल सिंह तोमर ने बताया कि मुख्य आरोपी बादशाह पर चोरी और हत्या के प्रयास समेत 26 मुकदमे दर्ज हैं। आरिफ पर 5, मुन्ना पर 8 और सुरेश सोनी पर 7 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों से 24 हजार रुपये नकद, दो चेन, तीन अंगूठी, तीन लौंग और छह जोड़ी पाजेब बरामद की है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।