खुर्जा : सुबह घने कोहरे के कारण हाईवे पर वाहन टकराए
बुलंदशहर के खुर्जा में नेशनल हाईवे 34 पर शनिवार सुबह घने कोहरे के कारण चार वाहन आपस में टकरा गए। इस हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह दुर्घटना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र में कैलाश अस्पताल के सामने हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार इंद्रपाल पुत्र प्रेमपाल, निवासी मोहल्ला मुरारी नगर, खुर्जा की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। इंद्रपाल थर्मल पावर प्लांट में नौकरी के लिए जा रहा था।
हादसे में गुजरात निवासी अर्पित पटेल और आगरा जनपद निवासी चंद्रकांत गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
सूचना मिलने पर खुर्जा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटाकर यातायात सामान्य कराया। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस ने घायलों के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा घने कोहरे के कारण कम दृश्यता की वजह से हुआ।

