बुलंदशहर : अवैध हथियार तस्करी का भंडाफोड़, 500 से ज्यादा कारतूस बेंचे
बुलंदशहर, पुलिस ने अवैध हथियार और कारतूस की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। कोतवाली देहात पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किए हैं।
एएसपी ऋजुल कुमार के अनुसार, पकड़े गए आरोपी साजिद और जाहिद लाइसेंसधारी हथियारों के कारतूस खरीदकर उन्हें अवैध तरीके से बेचने का धंधा करते थे। दोनों हापुड़ और मेरठ से कारतूस प्राप्त करते थे। जांच में पता चला है कि लाइसेंसधारी साजिद अकेले 2022 से अब तक 500 से अधिक कारतूस अवैध रूप से बेच चुका है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा, लाइसेंसी पिस्टल, राइफल, DBBL गन और बड़ी संख्या में कारतूस बरामद किए हैं। मुखबिर की सूचना पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने कारतूस तस्करी के एक नए तरीके का पर्दाफाश किया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। यह गिरफ्तारी क्षेत्र में अवैध हथियारों की तस्करी पर अंकुश लगाने की दिशा में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।