खुर्जा : दुनिया का पहला सिरेमिक वेस्ट पार्क, कचरे से बनी 100 कलाकृतियां
खुर्जा , एक अनूठी पहल के तहत दुनिया का पहला सिरेमिक वेस्ट पार्क ‘अनोखी दुनिया’ तैयार किया गया है। बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण की इस पहल से खुर्जा के सिरेमिक उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी।
करीब 2 एकड़ में फैले इस पार्क में छह कलाकारों और 120 कारीगरों की टीम ने मिलकर लगभग 100 अनूठी कलाकृतियां तैयार की हैं। इन कलाकृतियों को टूटी हुई सुराहियों, कप, केतली और अन्य बर्तनों के टुकड़ों से बनाया गया है। पार्क में 28 बड़ी कलाकृतियां विशेष आकर्षण का केंद्र होंगी।
कुल 80 टन सिरेमिक कचरे का उपयोग करके बनाई गई इन कलाकृतियों में हर उम्र के लोगों के लिए कुछ न कुछ खास है। बच्चों के लिए विशेष गेमिंग जोन भी बनाया गया है। पार्क को पीपीपी मॉडल पर विकसित किया गया है।
योगी सरकार की यह पहल ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ योजना का हिस्सा है। इस पार्क के सितंबर माह के अंत तक पर्यटकों के लिए खुलने की योजना है। यह पार्क अपनी अनूठी विशेषताओं के साथ विश्व प्रसिद्ध डिज्नी वर्ल्ड और जुरासिक पार्क की तर्ज पर विकसित किया गया है।

