खुर्जा। कोर्ट से तारीख़ करके लौट रहे युवक को मारी गोली, हालत गंभीर
खुर्जा। कोर्ट से तारीख करके लौट रहें युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिससे अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। सूचना पर तत्काल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को सरकारी जटिया अस्पताल लेकर पहुंची। जिसके बाद उसे कैलाश अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
खुर्जा नगर के मोहल्ला अहीरपाड़ा हाथीवाली गली निवासी अर्जुन उर्फ अन्नू कोर्ट से तारीख करके अपने घर लौट रहा था। किक तभी कुछ लोगों ने ककराले पर अर्जुन को घेर लिया। जिससे बचाव के लिए वह पुलिस चाौकी की तरफ को भागा तो चाौकी से 100 मीटर पहले ही पीछे युवक पर गोलियां दाग दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क के बीचो बीच गिर गया। सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस पहुंची और युवक को सरकारी जटिया अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके बाद उसे कैलाश अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। अचानक एम्बुलेंस में खराबी आने के बाद खुर्जा पुलिस ने अपनी मानवता दिखाते हुए घायल युवक को स्ट्रैचर सहित पुलिस जीप में डाला और कैलाश अस्पताल की तरफ जीप से दौड़ लगा दी गई ।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे है। प्रतित हो रहा है कि पुरानी दुश्मनी में घटना को अंजाम दिया गया है। जल्द ही मामले के खुलासे के लिए पांच टीमे लगाई गई है।

