खुर्जा की बेटी सलोनी ने ब्रोंज मेड़ल किया प्राप्त
खुर्जा। बागपत में आयोजित हुई उत्तर प्रदेश कुश्ती चैपियनशिप में खुर्जा की बेटी ने प्रदेश में अपना परचम फहराते हुए ब्रोंच मेडल प्राप्त किया।
खुर्जा की मोहल्ला अहीपाड़ा निवासी सलोनी सैनी पुत्री कपूर सैनी (पहलवान) की पुत्री ने उततर प्रदेश चैपियनशिप में बागपत में हुई जिसमें सलोनी सैनी ने ब्रोंज मेडल प्राप्त कर खुर्जा का नाम रोशन कर दिया है।

