Kisan protest: किसानों के दिल्ली कूच पर नया अपडेट, फिलहाल ब्रेक
नोएडा. संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में नोएडा से दिल्ली की तरफ कूच कर रहे हजारों किसानों के आंदोलन पर फिलहाल ब्रेक लग गया है. बताया गया है कि किसानों ने अफसरों के आश्वासन के बाद यह फैसला लिया है. किसानों ने नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल पर डटे रहने का फैसला किया है, लेकिन वे दिल्ली कूच नहीं करने पर तैयार हो गए हैं. इससे पहले दिन भर नोएडा में प्रदर्शन कर रहे किसानों के कारण लंबा जाम लगा रहा. सोमवार शाम को अब नया अपडेट सामने आया है.
दरअसल यहां किसान नए कृषि कानूनों के तहत मुआवजे और अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका इरादा संसद के घेराव का था. यहां प्रदर्शनकारी किसान, नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल से आगे बढ़ गए थे. इससे पहले किसानों और ग्रेटर नोएडा, नोएडा और यमुना प्राधिकरण के अफसरों के बीच चर्चा हुई थी. अब बताया जा रहा है कि किसानों को आश्वासन मिला है और वे एक हफ्ते के इंतजार पर तैयार हो गए हैं. किसानों ने एक्सप्रेसवे पर लगाए बैरिकेडिंग हटाने शुरू कर दी है. यह दावा किया जा रहा है कि यातायात बहाल हो गया है.
जानकारी के अनुसार फिलहाल दिल्ली कूच के कार्यक्रम को किसानों ने कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया है, लेकिन वे दलित प्रेरणा स्थल पर ही प्रदर्शन करते रहेंगे. किसानों की तरफ से यह बताया जा रहा है कि प्राधिकरण ने आश्वासन दिया है और अभी 7 दिनों तक इंतजार किया जाएगा. अगर हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो फिर आगे की रणनीति बनाई जाएगी.
ज्वाइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर नोएडा शिवहरि मीना ने बताया है कि किसानों के दिल्ली चलो मार्च के ऐलान के बाद से उनसे चर्चा हो रही थी और उनकी मांगों को लेकर अफसरों से उनकी चर्चा में अब आश्वासन दिया गया है और किसान भी मान गए हैं. यहां किसानों ने सड़कों पर से अपने ट्रैक्टर हटा लिए हैं और अब ट्रैफिक सामान्य हो गया है.