google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

कोमाखान : बूढ़ादेव महापूजन कार्यक्रम किया गया

कोमाखान (नायकराम ठाकुर), गोंड समाज नेटी (अडील) परिवार द्वारा ग्राम खट्टी में बड़ा देव मा पूजन राउर त्यौहार का भव्य आयोजन किया गया प्रथम दिवस शनिवार को बड़ा देव देवालय पर देव आवाहन एवं स्तुति की गई रविवार को बड़ा देव को गुडूम बजा एवं किंगरी वाद्य से आवाहन कर दैहा कुमरॉ द्वारा बड़ा देव की जयकारा करते हुए बस्ती भ्रमण कराया गया गांव एवं समाज के लोगों ने घर में सफेद वस्त्र परिवेश में अक्षत चावल दूध नारियल चढ़कर बड़ा देव की सेवा अर्चना कर आशीर्वाद मांगा संध्या कालीन बड़ा देव की बस्ती भ्रमण पश्चात अपने देवालय पुनः आगमन होने के बाद गोंड संस्कृति के तहत पूजा पाठ कर महा आरती की गई गांव समाज तथा समस्त परिवार के सुख शांति एवं समृद्धि की कामना की गई कार्यक्रम में संचालन समिति में अध्यक्ष जीवन सिंह नेटी, उपाध्यक्ष हेम सिंह नेटी, सचिव गणेशराम नेटी, कोषाध्यक्ष ब्रह्म सिंहनेटी,नेटी परिवार के प्रमुख कुमर्रा भीम सिंह नेटी, पुनीतराम नेटी, छतरिया हीरा सिंह नेटी, छीरहा मान सिंह नेटी, सलाहकार जेठन नेटी, रामसिंह नेटी, चुनेश्वरराम नेटी, जगतराम नेटी, रूपसिंह नेटी, संरक्षक महेशकुमार नेटी, हरी सिंह नेटी, मनोजकुमार नेटी, एवं सदस्य गण। नेटी परिवार हजारों के संख्या में आया श्रद्धालूये

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *