ग्राम पंचायत की तालाब से भूमाफियाओं ने मिट्टी किया चोरी
सेवापुरी। आराजी लाइन विकासखंड के ग्राम पंचायत दिनदासपुर स्थित सरकारी तालाब से बीती रात भूमाफियाओं ने जेसीबी एवं ट्रैक्टर से तालाब की खुदाई कर मिट्टी को बेच दिया। शनिवार की सुबह जब मनरेगा मजदूर तालाब की खोदाई करने पहुंचे तो देखा कि पहले से ही जेसीबी से तालाब के तालाब की खोदाई की जा चुकी है। और मौके से मिट्टी गायब है वही आक्रोशित मनरेगा मजदूरों ने ग्राम प्रधान रामबाबू का घेराव कर नारेबाजी करने लगे सूचना पर पहुंचे पंचायत सचिव ने खंड विकास अधिकारी आराजी लाइन अभिषेक सिंहऔर के निर्देश पर जंसा पुलिस को तहरीर देकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। वही इस मामले में मनरेगा मजदूरों का आरोप है कि ग्राम प्रधान एवं पंचायत सचिव के द्वारा मिट्टी को बेचा गया है।उक्त प्रकरण में ज्वाइन वीडियो आराजी लाइन अभिषेक सिंह ने बताया कि शनिवार को सुबह पंचायत सचिव अरविंद वर्मा द्वारा प्रकरण की जानकारी मिली है।जिस पर पंचायत सचिव को निर्देशित किया गया है कि मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र दे साथ ही विकासखंड स्तर पर भी मामले की जांच की जा रही है।