बरेली : मुस्लिम युवती ने मंदिर में रचाई शादी
बरेली. तीन तलाक और हलाला का सामना न करना पड़े इसके लिए उसने सात जन्मों तक साथ निभाने वाले धर्म को अपना लिया. दिल्ली की रहने वाली रहीमा अब हिंदू धर्म अपनाकर रिद्धिमा बन गई. रहीमा ने बरेली के ही एक गांव में पहुंचकर अपने प्यार को ढूंढ लिया. दोनों ने बरेली के एक मंदिर में शादी कर ली. हिंदू लड़के से शादी करने के बाद रहीमा ने अपने परिवार पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. रहीमा और दीपक की शादी के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.
वायरल वीडियो पर अगर भरोसा करें तो दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट सीलमपुर की रहने वाली रहीमा और बरेली के थाना बहेड़ी इलाके के एक गांव का रहने वाला दीपक मौर्य दोनों ही दिल्ली की एक कंपनी में काम करते थे. रहीमा तीन तलाक और हलाला जैसे बातों को सुन-सुनकर परेशान रहती थी, इसलिए वह इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म के किसी लड़के से शादी करना चाहती थी. कंपनी में काम करने के दौरान रहीमा की ये चाहत पूरी हुई. रहीमा को दीपक मौर्य से मोहब्बत हो गई.
दीपक मौर्य ने कहा तुम मुसलमान हो और हम हिंदू हैं. हमारे परिवार के लोग तो मान जाएंगे लेकिन रहीमा तुम्हारे परिवार के लोग नहीं मानेंगे. इसके बाद दीपक मौर्य वापस बरेली आ गया लेकिन रहीमा को इस्लाम से घुटन हो रही थी.