google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

 बड़े पैमाने पर बिजली चोरी का खुलासा, 48 लाख का जुर्माना

बुलंदशहर में ऊर्जा निगम की टीम ने नरसलघाट, सरायकाजी और ऊपरकोट क्षेत्र में बिजली चोरी रोकने के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया। स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध करने वाले क्षेत्रों में की गई जांच में 22 घरों में 52 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई।

चीफ इंजीनियर संजीव कुमार के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में नगर टीम के साथ हापुड़ और गाजियाबाद की विजिलेंस टीम भी शामिल थी। चोरी के मामलों में सीधे केबल डालकर और मीटर से पहले कट लगाकर बिजली का अवैध इस्तेमाल किया जा रहा था। जांच में पाया गया कि उपभोक्ता चोरी की बिजली से एसी और अन्य उपकरण चला रहे थे। कुछ लोग भैंसों के तबले में भी चोरी की बिजली का उपयोग कर रहे थे। टीम को देखकर कई उपभोक्ताओं ने दरवाजे बंद कर लिए। कुछ ने चेकिंग का विरोध भी किया। हालांकि, पुलिस बल की मौजूदगी में स्थिति नियंत्रण में रही।

ऊर्जा निगम ने सभी 22 दोषी उपभोक्ताओं के खिलाफ एंटी पावर थेफ्ट थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। साथ ही उन पर कुल 48.01 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। यह कार्रवाई मॉर्निंग रेड अभियान के तहत की गई, जो पिछले कुछ दिनों से जिले में चल रहा है।

साथ ही नरसलघाट, सरायकाजी, ऊपरकोट क्षेत्र में 50 स्मार्ट मीटर लगाए गए। चेकिंग के दौरान विद्युत नगरीय वितरण खंड बुलंदशहर के अधिशासी अभियंता सुशील कुमार पांडेय, नगरीय खंड के तीन उपखंड अधिकारी, चार सहायक अभियंता मीटर, चार अवर अभियंता, पांच टीजी-टू, नौ लाइनमैन, स्मार्ट मीटर टीम समेत 157 विद्युतकर्मी एवं पुलिसकर्मी मौजूद रहे

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *