google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Dailynews

ईरान तुरंत छोड़ दें’, भारतीय दूतावास ने अपने नागर‍िकों के ल‍िए जारी की एडवाइजरी

तेहरान: ईरान बारूद के ढेर पर बैठा है. 11000 मौतों के बाद खामेनेई के देश में खतरा और भी बढ़ गया है. एक तरफ, खामेनेई ने प्रदर्शनकारियों को मौत की सजा देने का फरमान जारी कर दिया है. दूसरी तरफ, ट्रंप ने चीखते हुए ‘मदद भेजने’ का ऐलान कर दिया है, जिसके बाद ईरान पर अमेरिकी अटैक की खबरें तेज हो गई हैं. मिडिल ईस्ट में भयंकर टेंशन के बीच भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों के ल‍िए एडवाइजरी जारी कर दी है. जिसमें सभी से जल्द से जल्द ईरान छोड़ने के लिए कहा गया है. ये सलाह स्टूडेंट्स से लेकर बिजनेसमैन तक सभी के लिए जारी की गई है.

एडवाइजरी में भारतीयों को क्या दी गई सलाह?

भारतीय दूतावास तेहरान से जारी की गई एडवाइजरी में लिखा गया है कि ‘ईरान में बदलती स्थिति को देखते हुए, वर्तमान में ईरान में रह रहे भारतीय नागरिकों (छात्रों, तीर्थयात्रियों, व्यवसायियों और पर्यटकों) को उपलब्ध परिवहन साधनों, जिनमें कमर्शियल उड़ानें भी शामिल हैं, के माध्यम से ईरान छोड़ने की सलाह दी जाती है’.

एडवाइजरी पत्र में लिखा है कि ‘यह दोहराया जाता है कि सभी भारतीय नागरिक और PIO (भारतीय मूल के व्यक्ति) अत्यधिक सावधानी बरतें, विरोध प्रदर्शन या प्रदर्शनों वाले क्षेत्रों से बचें, ईरान में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें और किसी भी घटनाक्रम के लिए स्थानीय मीडिया पर नजर रखें’.

इसके अलावा ईरान में सभी भारतीय नागरिकों से को अपने यात्रा और अप्रवासन दस्तावेज, जिसमें पासपोर्ट और आईडी अपने पास तैयार रखने के लिए कहा गया है. ये भी कहा गया है कि किसी भी दिक्कत आने की सूरत में सहायता के लिए भारतीय दूतावास से संपर्क किया जा सकता है.

भारतीय दूतावास के आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर भी दिए हैं. मोबाइल नंबर: +989128109115; +989128109109; +989128109102; +989932179359. ईमेल: cons.tehran@mea.gov.in

क्या हैं ईरान के मौजूदा हालात?

बता दें की बीते मंगलवार ट्रंप ने प्रदर्शनकारियों को मैसेज देते हुए कहा था कि ‘प्रदर्शन जारी रखो और सरकारी दफ्तरों पर कब्जा कर लो’. उन्होंने मदद भेजने का वादा भी किया था. इसके बाद ईरान में हालात और तनावपूर्ण होने की आशंका है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अमेरिका और ईरान के बीच किसी भी वक्त जंग शुरू हो सकती है.

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *