बुलंदशहर में प्रेमी कपिल हत्याकांड का खुलासा
बुलंदशहर के जहांगीराबाद क्षेत्र के खालौर गांव में कपिल हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि कपिल की हत्या उसकी प्रेमिका आरती ने की। आरती ने अपने पति देवेंद्र, भाई हर्ष और भाई के दोस्त अनूप के साथ मिलकर यह वारदात की।
पुलिस की जांच में पता चला कि कपिल और आरती के बीच पहले प्रेम संबंध थे। बाद में कपिल जबरन आरती के घर में घुसकर उसका शारीरिक शोषण करने लगा। इससे परेशान होकर आरती ने अपने परिवार के साथ मिलकर कपिल की हत्या की योजना बनाई।
30 जून को आरोपियों ने कपिल को बहाने से बुलाया। फिर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। शव को ईख के खेत में छिपा दिया। पुलिस ने मोबाइल कॉल डिटेल्स और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच की। सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बुलंदशहर के एसपी ग्रामीण डॉ तेजवीर सिंह ने बताया कि आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त गढ़ासी बरामद कर ली गई है। पुलिस जल्द ही इस मामले में चार्जशीट कोर्ट में पेश करेगी।