लखनऊ : बैंक कर्मी से रेप, विरोध पर पीटा
लखनऊ में बैंक कर्मचारी का शारीरिक शोषण करने वाले पूर्व सेल्स मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी उसकी प्राइवेट फोटो परिजनों को भेजने और बदनाम करने की धमकी देकर रेप करता रहा। विरोध करने पर मारपीट करता। गोमतीनगर पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर रविवार को मुकदमा दर्ज कर सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
नौकरी से निकाला जा चुका था आरोपी गोमतीनगर इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी ने बताया, आरोपी लारिब को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसको पहले ही बैंक से निकाला जा चुका है। गोमतीनगर निवासी युवती ने बताया था कि दो साल से एक निजी बैंक में फाइनेंस विभाग में काम कर रही थी।
जहां बैंक के पूर्व सेल्स मैनेजर चौक निवासी लारिब जैदी से दोस्ती हो गई। उसके बाद दोनों का अकेले में मिलना जुलना शुरू हो गया। लारिब ने प्यार का झांसा देकर अकेले में मिलने को बुलाया, जहां रेप किया। दूरी बनाने पर शादी करने का दबाव बनाने लगा। यही नहीं रेप के दौरान चुपके से ली गई फोटो से ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण करने लगा।
परिवार को दी जान से मारने की धमकी पीड़िता का यह भी आरोप है कि आरोपी ब्लैकमेल कर घर आता। विरोध पर परिवार को जान से मारने की धमकी देता था। साथ ही दुबई चलने का दबाव बनाने लगा। शनिवार सुबह करीब साढ़े दस बजे लारिब घर आया और गाली-गलौज करने लगा। विरोध पर मारपीट की। जिसके बाद परिजनों को जानकारी दी। परिजनों के कहने पर गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया।