लखनऊ : अवैध झुग्गियों पर फिर चला बुलडोजर, बालू अड्डे पर 70 झुग्गियों को गिराया
लखनऊ में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई तेज हो गई है। सोमवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की टीम ने बालू अड्डा, बहुखंडी, बटलर रोड पर धेनुमति अपार्टमेंट के सामने से अतिक्रमण हटाया।
LDA की जमीन पर बनी झुग्गियों को बुलडोजर से तोड़ दिया गया। करीब 70 झुग्गियां गिराई गई हैं। LDA की टीम का लोगों ने विरोध किया। लेकिन पुलिस फोर्स के मौजूद होने से किसी की नहीं चली। अतिक्रमण करने वाले अपना सामान खुद हटा रहे हैं।