Dailynews

लखनऊ : पूरा होगा अपने घर का सपना, शुरू हुआ LDA की इस टाउनशिप में रजिस्ट्रेशन

Share News

लखनऊ. राजधानी लखनऊ में 6,500 करोड़ रुपए की लागत से 785 एकड़ में प्रस्तावित लखनऊ विकास प्राधिकरण की अनंत नगर (मोहान रोड) आवासीय योजना में भूखण्डों के लिए पंजीकरण का शुभारंभ शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. इस टाउनशिप को पंचकूला की तर्ज पर बनाया जाएगा, जिसमें 18237 फ्लैट्स और 2485 खाली प्लॉट होंगे. प्लॉट्स 4100 रुपए प्रति वर्ग फीट होगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह साढ़े 10 बजे अनंत नगर टाउनशिप के लिए पंजीकरण का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि इस परियोजना से आम लोगों खासकर निम्न आय वर्ग के लोगों के घरों का सपना साकार होगाी. इस टाउनशिप को विकसित करने में लखनऊ विकास प्राधिकरण 10000 करोड़ खर्च करेगा. अनंत नगर टाउनशिप में फ्लैट कर प्लॉट के रजिस्ट्रेशन के लिए एलडीए की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. साथ ही अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 180018005000 पर कॉल किया जा सकता है.

कमजोर आय वर्ग को तरजीह
इस टाउनशिप में अलग-अलग आय वर्गों केलिए फ्लैट्स और प्लॉट्स उपलब्ध होंगे. हालांकि, आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग वाले लोगों को वरीयता भी दी जाएगी. इस टाउनशिप का लक्ष्य आम जनों को सुलभ और आधुनिक सुविधाओं से लैस फ्लैट और घर उपलब्ध करवाना है. इस टाउनशिप में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, वेंडिंग जोन, शॉपिंग काम्प्लेक्स और बारात घर भी बनाए जाएंगे.

इस महत्वाकांक्षी टाउनशिप योजना के लिए LDA कई गांवों की जमीनों का अधिग्रहण करने जा रहा है. जिसमें लखनऊ के सैदपुर, पलहरी, सैरपुर, पूरबगांव, भौली, बारुमऊ, कमलाबाद, फर्रुखाबाद आदि गांवों से किसानों की जमीनों की लैंड पूलिंग कर योजना को जमीन पर उतारा जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *