Crime News

लखनऊ : युवती को सड़क पर घसीटा, छेड़खानी की, हॉकी से पीटा

Share News

लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र में प्राइवेट कंपनी की महिलाकर्मी से युवकों ने छेड़खानी की। युवती के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की और मोबाइल तोड़ दिया। युवती का आरोप है कि वह अपने दोस्त के साथ रूम पर गई थी। यहां किराए पर रहने वाले युवकों ने उसके साथ बदतमीजी की। सड़क पर घसीटकर उसको चप्पलों से पीटा। इसके बाद सभी फरार हो गए।

युवती गाजीपुर इलाके में किराए के घर में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करती है। उसी घर में 5 अन्य लड़के भी किराए पर रहते हैं। युवती का कहना है कि 14 अगस्त की रात 11.30 बजे वह अपने दोस्त के साथ ऑफिस से घर गई। देर रात होने की वजह से दोनों जल्दी में अपने रुम में चले गए। तभी युवती को याद आया कि उसका एक जरूरी सामान गाड़ी में छूट गया है। जिसे लेने के लिए नीचे चली गई।

इस दौरान किराए पर रहने वाले एक युवक ने रोक लिया। अश्लील हरकत शुरू कर दी। युवती किसी तरह उससे बचकर वहां से अपने कमरे की तरफ भागी और घटना की जानकारी दोस्त को दी। दोस्त ने जब युवक का विरोध किया तो आरोपी और उसके चार दोस्तों ने हॉकी से पिटाई कर दी। गला दबाकर हत्या की कोशिश की।

पुलिस को कॉल करने पर तोड़ा मोबाइल

इसके बाद मनचलों की शिकायत करने के लिए जब उसने 1090 पर कॉल करने की कोशिश की तो एक आरोपी ने उनका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। फिर घसीटता हुआ सड़क पर ले गया और चप्पलों से जमकर पीटा। पुलिस के पहुंचने से पहले सभी आरोपी वहां से भाग निकले। मामले में एसएचओ गाजीपुर विकास राय का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर पांच आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *