लखनऊ : ज्वेलरी शोरूम से युवती ने 3 करोड़ का सोना चुराया
लखनऊ में हरसहाय मल श्यामलाल ज्वेलरी शोरूम (HSJ) से ढाई किलो सोना चोरी हो गया। 3 दिन पहले शोरूम मालिक ने एक 28 साल की युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया, तब जाकर मामला सामने आया। चोरी किए गए सोने की मौजूदा कीमत 3 करोड़ रुपए बताई गई है। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी शोरूम में ही बैक ऑफिस एग्जीक्यूटिव थी। उसका नाम कोमल श्रीवास्तव है।
शोरूम मालिक का कहना है कि कोमल ने विश्वास जीतकर इस घटना को अंजाम दिया। वह 3 साल से शोरूम में काम कर रही थी। वारदात में उसके पति रितेश श्रीवास्तव ने भी साथ दिया। दोनों ने मिलकर सोने को बेच दिया। जब हमने पूछताछ की तो उसने खुद ही अपना जुर्म कबूल कर लिया।
दरअसल, धनतेरस से ठीक एक दिन पहले जब कर्मचारी ज्वेलरी स्टोर की स्टॉक चेकिंग कर रहे थे, तब ‘बाय बैंक’ सेक्शन में कुछ बड़ी ज्वैलरी कम मिली। सभी हैरान रह गए। स्टोर में अफरा-तफरी मच गई। शोरूम मालिक ने सीसीटीवी चेक किए तो इसमें कोमल चोरी करते हुए दिखाई दी। पता चला कि चोरी का ये खेल कई महीनों से चल रहा था।
शोरूम के मालिकों के मुताबिक, 19 अक्टूबर को जब स्टोर मैनेजर धीरज ढल और अन्य कर्मचारियों ने कोमल से पूछताछ की, तो उसने चोरी की बात को स्वीकार कर ली। उसने बताया कि पिछले कई महीनों में उसने करीब 2.5 किलो सोना चोरी किया।
मौजूदा वक्त में सोने की अनुमानित कीमत 3 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। कोमल ने यह भी कबूल किया कि वो पति के साथ मिलकर चोरी की ज्वेलरी को कम दामों में बेच देते थे। बदले में जो पैसा मिलता उससे जमीन, ज्वेलरी खरीद लेते। इतना ही नहीं, उसने अपनी कार का लोन भी एक बार में ही चुका दिया था। मामले का खुलासा होने के बाद 20 अक्टूबर को कोमल का पति रितेश ज्वेलर्स के दफ्तर पहुंचा। अपराध कबूल करते हुए उसने स्टोर मैनेजर से माफी मांगी। इसके बाद 23 अक्टूबर तक सारा सोना वापस करने का वादा किया। मैनेजर ने शोरूम की गरिमा के चलते मोहलत दे दी। लेकिन, समय बीत जाने के बाद भी दोनों पति-पत्नी नहीं आए। इसके बाद स्टोर मैनेजर धीरज ढल ने गोमती नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
ज्वेलरी स्टोर के प्रबंधक का आरोप है कि दोनों पति-पत्नी न केवल सोना बेचकर भाग गए हैं, बल्कि अवैध धन को संपत्तियों में निवेश भी कर चुके हैं। इस घटना में उसके साथ कुछ अन्य लोग भी शामिल हैं, जिनकी भूमिका की जांच कर रहे हैं। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में आरोप है कि कोमल और रितेश श्रीवास्तव ने ‘अमानत में खयानत’ और ‘आपराधिक षड्यंत्र’ के तहत करोड़ों के सोने के आभूषण हड़प लिए हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, दस्तावेज और अन्य साक्ष्य अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश में टीमें लगाई गई हैं।

