लखनऊ : अवैध हुक्का बार पकड़ा, युवाओं को बना रहे नशे का आदी, 34 लोग गिरफ्तार
लखनऊ की अलीगंज पुलिस ने अवैध हुक्का बार में छापा मारकर 34 लोगों को गिरफ्तार किया है। यहां बालिग और नाबालिगों को हुक्का परोसकर नशे का आदी बनाया जा रहा था। पुलिस ने मौके से 25 हुक्के भी बरामद किए हैं। बार मालिक दावा करता था कि हुक्का बार लाइसेंसी है।
इंस्पेक्टर अलीगंज ने बताया कि शुक्रवार देर करीब 12 बजे सूचना मिली कि अल्कापुरी तिराहे के पास कोको आईकॉन कैफे में अवैध रूप से हुक्का बार चलाया जा रहा है। जहां नाबालिग लड़कों और लड़कियों को लाइसेंस होने का झांसा देकर बुलाया जाता है। हुक्का पिलाकर नशे का आदी बनाया जा रहा है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने कैफे में छापा मारा। जहां मौके से कई लोग हुक्का पीते मिले। पुलिस कार्रवाई करते हुए 34 लोगों को थाने लेकर आई, जिनमें ग्राहक और कर्मचारी शामिल हैं। मौके के कैफे के मालिक संदीप और अलीम फरार हो गए।
मौके से ये लड़के पकड़े गए
पुलिस पूछताछ में सबकी पहचान हादिम इम्तियाज, ऋषभ मौर्या, तकरीर हुसैन, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद आदिल, कासिम, फैजान, आरिफ, सुमित राठौर, मोहम्मद नसीम, रिंकू, रौनक सिंह, मोहम्मद फैजान, विशेष साहू, हिमांशु पाल, हर्ष साहू, अमन सोनकर, नमन, सूरज कुमार, अयान अहमद, जान मोहम्मद, फैजान खान, समीन, देवांशु, राज, शाबान, मोहम्मद सोहेल, देवराज, जोवनप्रीत सिंह और तीन कर्मचारी रामकुमार, नीरज और रवि के रूप में हुई। पुलिस बार मालिक संदीप और अलीम की तलाश कर रही है।