लखनऊ : दो पन्ने का सुसाइड नोट लिखकर विवाहिता ने लगायी फांसी
लखनऊ में टीचर से पांच महीने पहले हुई थी शादी में लड़की के पिता ने बताया कि SUV व 6 लाख रूपये नगद मांग रहे थे ।लड़की ससुराल में रहना चाहती थी । मगर उसे घर में रखने के लिये इतना सब मांग रहे थे ।
यह कहकर पिता दिनेश दीक्षित रो पड़े 22 मई को उनकी बेटी ने उनकी बेटी ने आत्महत्या कर् ली शादी के कुछ दिन बाद ही उसकी सास गीता टंडन व ससुर गिरधर नारायण टंडन व बेटियां नेहा सोनी व प्रियंका कम दहेज़ लाने के लिये उसे कम दहेज़ लाने में लिये प्रतिदिन प्रताड़ित करते थे ।
कुछ दिन तक प्रिया बर्दाश्त करती रही । फिर ससुरालवालो ने उसके साथ मारपीट शुरु कर दी ।
सुसाइड नोट में प्रिया ने ससुरालवालो पर दहेज़ की मांग पूरी ना होने पर उन्हे पीटने व घर से निकालने का आरोप लगाया । साथ ही एक फरवरी को सास ससुर और पति पर तकिये से मुंह दबाने की बात लिखी है ।
इंस्पेक्टर श्रीकांत रॉय ने बताया की शुभम पति सास ससुर नंद नन्दोई और मामा मामी के खिलाफ केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश की जा रही है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है आगे कार्यवाही जारी है ।