लखनऊ : चाइनीज मांझे से युवक की कटी गर्दन:दूसरे युवक की नाक
लखनऊ में बाइक से जा रहे दो युवक चाइनीज मांझे का शिकार हो गए। एक युवक की गर्दन कट गई, जबकि दूसरे युवक की नाक कटी है। दोनों युवकों को राहगीरों ने हजरतगंज सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सईद अली मेंहदी की नाक पर हल्की चोट आई है। सैफ की गर्दन में 7 टांके लगाए गए हैं। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वह चौक का रहने वाला है। घटना हुसैनगंज कोतवाली क्षेत्र के ओवर ब्रिज की है। सईद अली मेंहदी को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।