लखनऊ : रोडवेज बस पलटी, 5 की मौत , 20 से ज्यादा घायल
लखनऊ के काकोरी इलाके में भीषण सड़क हादसा हुआ है। हरदोई से लखनऊ आ रही रोडवेज बस पानी के टैंकर से टकराकर खाईं में पलट गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। बस में करीब 45 लोग सवार थे। टैंकर भी पलट गया है।
घटनास्थल पर जिले के डीएम विशाख जी, कमिश्नर अमरेंद्र सिंह सेंगर मौजूद हैं। घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है। उन्होंने अधिकारियों को मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया। कई लोग बस के नीचे दब गए। मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है। बस को क्रेन से उठाया जा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जहां हादसा हुआ, वहां सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। इसलिए वहां टैंकर से पानी का छिड़काव हो रहा था। इसी दौरान रोडवेज बस टैंकर से टकराकर गहरी खाई में पलट गई। 3 बाइक सवार भी बस की चपेट में आकर नीचे दब गए। प्रशासन ने फिलहाल 5 मौतों की पुष्टि की है।