लखनऊ : सपा कार्यकर्ताओं ने जूता पॉलिश किया, मनाया बेरोजगारी दिवस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया। सपा कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज स्थित विधायक निवास पर जूता पालिश करके विरोध जताया। ‘नो मोर बीजेपी’ का नारा लगाया।
समाजवादी पार्टी के सदस्य जय सिंह यादव ने कहा कि भाजपा को जुमले वाली पार्टी है। 2014 में जब भाजपा सरकार आई थी, तो हर वर्ष 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था। 10 साल गुजर जाने के बाद भी नौकरियों का कोई पता नहीं है।
जब नौकरी के बारे में युवा सवाल करते हैं, तो उनसे कहा जाता है कि पकौड़ा तलो। उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश का युवा मायूस है। नौकरी न मिलने से युवाओं का भविष्य अंधकार में जा रहा है। आज हम लोग बेरोजगारी दिवस मनाते हुए सरकार से नौकरी की गुहार कर रहे हैं। स्थिति यह हो गई है कि उच्च डिग्रियां लेकर युवा सड़कों पर भटक रहा है। प्रदर्शन में शामिल आनंद ने बताया कि वाराणसी से आए हैं। BA और LLB की डिग्री लेने के बाद भी बेरोजगार हैं। विगत 5 वर्षों से नौकरी के लिए भटक रहे हैं, मगर अब तक रोजगार नहीं मिला है। मां-बाप ने बहुत ही संघर्ष से पढ़ाया था। यह सोचा था कि शिक्षा हासिल करने के बाद हम नौकरी करेंगे।
बूढ़े मां-बाप का सहारा बनेंगे। नौकरी न मिलने से हम लोग बेहद निराश और हताश हैं। स्थिति यह हो गई है कि आज बूट पॉलिश करने पर मजबूर हैं। हाथ जोड़कर सरकार से विनती है कि हम बेरोजगारों की गुहार सुने और नौकरी दे।