Crime News

लखनऊ : बुर्के में महिला 55 लाख का सोना लेकर भागी

Share News

लखनऊ के सर्राफा बाजार में बुर्का पहनकर पहुंची महिला ने 55 लाख की ज्वेलरी पलक झपकते गायब कर दी। इसका सीसीटीवी भी सामने आया है। घटना चौक इलाके की है। महिला रविवार दोपहर 12.30 बजे दुकान पहुंची। दुकानदार से सोने की रिंग दिखाने के लिए बोली। सेल्समैन भूवन त्रिपाठी रिंग दिखाने के लिए पूरा बॉक्स लेकर आया। इस दौरान देखते ही देखते महिला उस बॉक्स से ज्वेलरी निकाल ली।

दरअसल, किरधारी लाल इंद्र प्रसाद नाम से कृष्णा रस्तोगी ज्वेलरी की दुकान चलाते हैं। वह बीएल ब्रांड की ज्वेलरी बेचते हैं। दुकान में महिला सामान खरीदने के बहाने घुसी। ज्वेलरी देखते समय कर्मचारी को अपनी बातों में फंसा ली। उसका ध्यान हटा तो जेवर लेकर भाग गई। कर्मचारी जब जेवर वापस रखने लगा तब उसे टप्पेबाजी की जानकारी हुई। पुलिस मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी से महिला टप्पेबाज की तलाश कर रही है।

लखनऊ के सर्राफा बाजार में बुर्का पहनकर पहुंची महिला ने 55 लाख की ज्वेलरी पलक झपकते गायब कर दी। इसका सीसीटीवी भी सामने आया है। घटना चौक इलाके की है। महिला रविवार दोपहर 12.30 बजे दुकान पहुंची। दुकानदार से सोने की रिंग दिखाने के लिए बोली। सेल्समैन भूवन त्रिपाठी रिंग दिखाने के लिए पूरा बॉक्स लेकर आया। इस दौरान देखते ही देखते महिला उस बॉक्स से ज्वेलरी निकाल ली।

दरअसल, किरधारी लाल इंद्र प्रसाद नाम से कृष्णा रस्तोगी ज्वेलरी की दुकान चलाते हैं। वह बीएल ब्रांड की ज्वेलरी बेचते हैं। दुकान में महिला सामान खरीदने के बहाने घुसी। ज्वेलरी देखते समय कर्मचारी को अपनी बातों में फंसा ली। उसका ध्यान हटा तो जेवर लेकर भाग गई। कर्मचारी जब जेवर वापस रखने लगा तब उसे टप्पेबाजी की जानकारी हुई। पुलिस मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी से महिला टप्पेबाज की तलाश कर रही है। इंस्पेक्टर का कहना है कि दुकानदार को जेवर रखते समय चोरी की आशंका हुई। चेक करने पर 700 ग्राम गहना गायब था। सीसीटीवी चेक किया तो महिला संदिग्ध दिखी। जूम करके देखने पर चोरी की जानकारी हुई। गायब हुए जेवर की कीमत 55 लाख बताई जा रही है। दुकान मालिक ने चौक थाने में शिकायत दर्ज कराई है। फुटेज के आधार पर महिला की तलाश के लिए टीम लगाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *