लखनऊ के शिया धर्मगुरु कल्बे जव्वाद ईरान में सम्मानित
लखनऊ के शिया धर्मगुरु मौलाना सैयद कल्बे जव्वाद को हाल ही में ईरान में सम्मानित किया गया। मौलाना को प्रतिष्ठित ‘इमाम ख़ुमैनी’ अवॉर्ड मिला, जिसके बाद मौलाना को शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष अली जैदी ने मुलाकात करके बधाई दिया । इस दौरान मौलाना के नाम से 12 लाख प्रतिवर्ष स्कॉलरशिप की घोषणा की।
स्कालरशिप राशि दोगुना की जाएगी
अली जैदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड की ओर से स्कॉलरशिप के तहत पहले वर्ष में ₹12 लाख की वार्षिक राशि निर्धारित की गई है , जिसे हर आगामी वर्ष में दोगुना किया जाएगा। इस राशि के माध्यम से गरीब जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए मदद किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मौलाना ने अपना पूरा जीवन समाज की सेवा शिक्षा हासिल करने में और दूसरों को शिक्षित बनाने में दिया। ऐसे में मौलाना का जीवन दूसरों के लिए एक मिसाल है इसलिए इस स्कॉलरशिप को शुरू किया गया है ताकि हमारी युवा पीढ़ी मौलाना से प्रेरित हो और वह भी शिक्षा और सामाजिक काम में आगे आए ।
मौलाना जव्वाद ने कहा कि जब इस तरह का सम्मान मिलता है तो जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। स्कॉलरशिप शुरू करना विशेष रूप से छात्रों के लिए एक अच्छी है। इस पहल से युवाओं को हौसला मिलेगा और जो काबिल छात्र आर्थिक रूप से कमजोर होने की वजह से पढ़ाई छोड़ देते थे उनकी मदद होगी। वह इन पैसों से उच्च शिक्षा हासिल कर सकेंगे। आज जिन छात्रों को मदद मिलेगी भविष्य में यही छात्र दूसरे बच्चों की मदद करके उन्हें आगे बढ़ाएंगे। शिक्षा हासिल करना और शिक्षा में मदद करना सबसे अच्छा कार्य है ।

