20 की उम्र में किया डेब्यू, 30 में हुआ 70 साल के एक्टर से हुआ प्यार!
नई दिल्ली. इस चमचमाती इंडस्ट्री में अफेयर्स और ब्रेकअप की खबरें आम हैं. कई सेलेब्स हैं, जिन्होंने प्यार किया और शादी के बंधन में बंध गए. कबीर बेदी-परवीन दोसांझ , मिलिंद सोमन-26 साल छोटी अंकिता कोंवर, करीना कपूर- सैफ अली खान जैसे कई नाम हैं, जिन्होंने प्यार तो किया, लेकिन उन्होंने उम्र के फायले को रिश्ते के बीच में आने नहीं दिया. इन दिनों 30 साल की एक हसीना की बात हो रही है. ये वो हसीना है, जिनके एक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर गदर मचा दिया है. क्योंकि 70 के उम्र के एक्टर के संग उन्हें प्यार हो गया है. अपनी पोस्ट के साथ उन्होंने साफ-साफ लिखा है- ‘प्यार की न कोई उम्र है और न कोई लिमिट.’ तो चलिए आपको बताते हैं कौन है ये एक्ट्रेस.
इस हसीना का आपने फिल्मों में नहीं बल्कि टीवी पर तो जरूर देखा होगा. टीवी की इस हसीना का नाम शिवांगी वर्मा है, जिन्हें गोविंद नामदेव से प्यार हो गया है. हैरान हो गए क्या? सवाल इसलिए क्योंकि एक्ट्रेस की एक पोस्ट के बाद से नेटिजंस भी बेहद शॉक्ड हैं. फोटो साभार: Instagram@shivangi2324
द स्टारबायो डॉट इन के मुताबिक, 30 साल की इस एक्ट्रेस का जन्म 24 अगस्त साल 1994 में दिल्ली में हुआ. उन्होंने अपनी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा नई दिल्ली के रेयान इंटरनेशनल स्कूल से और फिर दिल्ली विश्वविद्यालय से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की.
हिंदू परिवार से ताल्लुक रखने वाली शिवांगी वर्मा ने साल 2013 में ‘नच बलिए सीजन 6’ टीवी डेब्यू किया था. इसके बाद उन्हें ‘हमारी सिस्टर दीदी’, ‘हर मुश्किल का हल अकबर बीरबल’, ‘रिपोर्टर्स’, ‘टीवी, बीवी और मैं’ और ‘छोटी सरदारनी’ में देखा गया. हमारी सिस्टर दीदी’ में उन्होंने ‘मेहर’ का किरदार निभाया है. वह ‘अतरंगी’ पर इसी साल आए शो ‘तेरा इश्क मेरा फितूर’ को लेकर भी चर्चाओं में आईं. क्योंकि इस शो में उन्होंने कई बोल्ड सीन दिए हैं. अपने बोल्ड सीन को लेकर एक्ट्रेस ने खुलकर बात भी की थी
उनके लिए बोल्ड सीन करना काफी आसान था. उन्होंने इसे बहुत अच्छे से किया. शिवांगी वर्मा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं बोल्ड सीन के दौरान बहुत कंफर्टेबल थी, क्योंकि यह पूरी तरह से आपके को-एक्टर पर निर्भर करता है. सेहबान अजीम के साथ काम करना वाकई शानदार है. उन्होंने मुझे कंफर्टेबल महसूस कराया. इसलिए यह ‘जबरदस्ती’ जैसा नहीं था एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा ने गोविंद नामदेव के साथ अपनी तस्वीर शेयर करके जिस तरह अपने जज्बात बयां किए हैं, उसे जानने के बाद लोग उन्हें गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड समझने लगे हैं. लोग एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं. शिवांगी वर्मा की तस्वीर को कुछ लोग पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं. दरअसल, गोविंद नामदेव के साथ उनकी एक फिल्म आने वाली है. कॉमेडी फिल्म में दोनों एक-दूसरे के अपोजिट नजर आएंगे, जिसे लेकर शिवांगी वर्मा काफी रोमांचित भी हैं.