google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Latest

Maha Kumbh : संगम में नाव डूबी, परिवार के 6 लोगों को बचाया NDRF और जल पुलिस ने रेस्क्यू किया

मकर संक्रांति पर मंगलवार शाम जल पुलिस और NDRF की तत्परता से एक बड़ा हादसा बच गया। संगम में 6 श्रद्धालुओं से भरी नाव डूबने लगी। घबराकर सभी लोग नदी में कूद गए। यह देख मौके पर मौजूद जवानों ने नदी में छलांग लगा दी और सभी को सकुशल बाहर निकाल लिया।

बलुआ घाट से नाव पर सवार होकर संगम पहुंचे मुट्ठीगंज के रहने वाले मिश्रीलाल केसरवानी (50) अपने परिवार की उमा केसरवानी (40), संजय केसरवानी (49), नयन, सत्यम (15) और वंदना केसरवानी (46) के साथ स्नान करने बलुआ घाट से नाव पर सवार होकर संगम पहुंचे। स्नान और पूजा करने के बाद सभी वापसी के लिए नाव पर सवार हुए।

स्नान और पूजा करने के बाद सभी वापसी के लिए नाव पर सवार हो गए। हालांकि, थोड़ी दूर जाते ही नाव डूबने लगी। यह देख उस पर सवार लोगों में चीखपुकार मच गई और वे पानी में कूद गए। इस पर आसपास मौजूद लोग भी शोर मचाने लगे।

लोग बोले- नाव नीचे से फटी थी इसके बाद घाट पर खड़े जल पुलिस और NDRF के जवानों की नजर उन पर पड़ी। तत्काल जवानों ने नदी में छलांग लगा दी। सभी को सकुशल बाहर निकाल लिया। रेस्क्यू किए गए लोगों ने बताया- नाव नीचे से फटी थी। इस बारे में उन्होंने नाविक से कहा भी था। लेकिन, नाविक ने अनसुना कर दिया। जल पुलिस ने नाविक को पकड़कर थाने में सौंप दिया। रेस्क्यू जल पुलिस और NDRF टीम ने जल पुलिस प्रभारी जनार्दन प्रसाद साहनी के नेतृत्व में किया।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *