Latest

महाकुंभ- रोड के साथ गलियां भी फुल: संगम में नावों का जाम

Share News
1 / 100

महाकुंभ खत्म होने में अब सिर्फ 8 दिन बचे हैं, लेकिन श्रद्धालुओं की भीड़ कम नहीं हो रही। एक ओर सड़कों पर गाड़ियां रेंग रही हैं, दूसरी तरफ संगम में नावों का जाम लग गया। संगम आने वाले रास्तों पर लंबा जाम लगा है। पुलिस डायवर्जन के लिए टीन शेड लगा रही है।

प्रयागराज की स्थिति ऐसी है कि मेन रोड के साथ गलियां भी फुल हैं। झूंसी की गलियों में पैर रखने की जगह नहीं है। हर तरफ लोग ही लोग नजर आ रहे हैं। पुलिस बाहर से आने वाली गाड़ियों को शहर में एंट्री नहीं दे रही है। शटल बस और ई-रिक्शा चल रहे हैं, लेकिन भीड़ ज्यादा होने से श्रद्धालुओं को संगम तक पहुंचने के लिए 10-12 किमी पैदल चलना पड़ रहा है।

अरैल घाट पर VIP जेटी में मानक (40) से ज्यादा लोग चढ़ गए हैं। ये सभी VIP कोटे से दाखिल हुए थे। पुलिस ने कुछ लोगों को उतारा। बेरिकेडिंग कर भीड़ को जेटी की ओर आने से रोका।

अभिनेत्री जूही चावला ने भी संगम में डुबकी लगाई। उन्होंने कहा कि मेरी जिंदगी की सबसे अच्छी सुबह थी। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने संगम में स्नान किया। आज शाम 6 बजे तक 1.15 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं। 37 दिनों में कुल 55.45 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई।

जगतगुरु नारायणाचार्य स्वामी शांडिल्य महाराज ने सेक्टर-11 के साधु कुटी थाना के दरोगा रमेश चंद्र पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए ADG और IG से कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया- उनका शिविर सेक्टर-11 के साधु कुटी मार्ग के बगल लगा हुआ है। जब भी मेरी गाड़ी शिविर के लिए आती-जाती है तब एसओ रामचंद्र और दरोगा तिवारी गाड़ी रोककर दुर्व्यवहार करते हैं। जबकि पूरा सेक्टर और सड़कें खाली पड़ी हैं। लोगों को आने-जाने नहीं दे रहे हैं। शांडिल्य महाराज का पुलिस से कहासुनी भी हुई, जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर लाइव आ गए। उन्होंने बताया कि दरोगा गाड़ी रोकने के बाद दुर्व्यवहार करते हुए गलत तरीके से बात करते हैं। शांडिल्य महाराज ने कहा- बुधवार को एडीजी, आईजी से मिलकर संबंधित दरोगा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे।

आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने महाकुंभ में पहुंचने पर कहा- हमारी भाषा और संस्कृति अलग-अलग हो सकती हैं, लेकिन हमारा धर्म एक है। महाकुंभ के आयोजन के लिए मैं योगी सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं। आधे से ज्यादा भारत यहां महाकुंभ में पहुंच रहा है। ये सदियों से चल रहा है। हमारे धर्म की निरंतरता अद्भुत है।

1 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *