google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Latest

Mahakumbh : माघ पूर्णिमा पर प्रयाग में उमड़ा जनसैलाब

प्रयागराज : यूपी के प्रयागराज महाकुंभ में माघी पूर्णिमा पर करोड़ों श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं. संगम नगरी में चारों तरफ सिर्फ भीड़ ही भीड़ है. शहर के चारों तरफ श्रद्धालुओं का रेला लगा हुआ है. प्रयागराज प्रशासन के अनुसार सुबह 8 बजे तक ही 73 लाख लोग स्नान कर चुके हैं. वहीं, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए संगम घाट पर पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों की तैनाती की गई है. जवान स्नान करने के बाद भीड़ से बचने के लिए श्रद्धालुओं को बाहर जाने की अपील कर रहे हैं. वहीं, लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह 4 बजे से मुख्यमंत्री आवास पर बने वॉर रूम से मेले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

प्रयाग में महाकुंभ में माघ पूर्णिमा का स्नान जारी है. प्रयागराज में संगम से 15 किमी तक चारों तरफ श्रद्धालुओं की भीड़ है. प्रशासन के अनुसार, दोपहर 2 बजे तक 1.83 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं. अनुमान है कि आज 2.5 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर सकते हैं. प्रयागराज जाने वाले रास्तों में भीषण जाम के बाद ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया गया है. शहर में वाहनों की एंट्री बंद है. मेला क्षेत्र में भी वाहनों की एंट्री बंद है. ऐसे में श्रद्धालुओं को संगम पहुंचने के लिए 8 से 10 किमी तक पैदल चलना पड़ रहा है. हालांकि प्रशासन पार्किंग से शटल बसें चला रहा है.

सभी 8 स्टेशन पर मास्टर प्लान लागू
इस दौरान प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, छिवकी, नैनी, रामबाग, झूंसी, प्रयाग व फाफामऊ में नया प्लान लागू किया गया है. यानी इन सभी स्टेशन पर एक ओर से यात्रियों को प्रवेश दिया जा रहा है, जबकि दूसरे ओर से बाहर निकाला जा रहा है. इसके अलावा सभी मार्गों पर डायवर्जन होगा. स्टेशन पर पहुंचने से पहले यात्रियों को घूमकर यात्री आश्रय स्थल तक पहुंचाया जा रहा है. इसके बाद ही प्लेटफार्म पर प्रवेश दिया जा रहा है.

प्रयागराज जंक्शन पर प्लेटफार्म नंबर एक की ओर से सभी श्रद्धालुओं को स्टेशन के अंदर लिया जा रहा है. वहीं, ज्यादा भीड़ होने पर इनको वहां पर बनाए गए आराम स्थल पर ठहराया जा रहा है. इसके अलावा एग्जिट की व्यवस्था प्लेटफार्म नंबर 10 की ओर से आने की सिविल लाइन साइड की ओर से हो रही है.प्रयाग जंक्शन पर बैंक रोड से एंट्री
प्रयाग जंक्शन पर इसी तरह की स्थिति बनी हुई है. जहां बैंक रोड से प्लेटफार्म नंबर एक की तरफ से श्रद्धालुओं की एंट्री कराई जा रही है. वहीं, आने वाली ट्रेन से श्रद्धालुओं को छोटा बागड़ा की तरफ से सीधे महाकुंभ मेले में भेजा जा रहा है. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते संगम के सबसे करीब स्थित सबसे प्रमुख स्टेशन प्रयागराज संगम को अगले दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.

2 दिन लिए ये स्टेशन बंद
महाकुंभ में पहुंचने के लिए रेलवे स्टेशनों पर उमड़ी भीड़ के बीच रेलवे ने श्रद्धालुओं से संयम बरतने की अपील की है. रेलवे ने स्पष्ट किया कि सिर्फ प्रयागराज संगम स्टेशन ही अमृत स्नान से दो दिन पहले और दो दिन बाद बंद रहता है, इसलिए किसी अफवाह पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. घाटों तक पहुंचने की सुविधा मंडल के सभी स्टेशनों से ट्रेन चलाई जा रही है, ताकि श्रद्धालुओं को पवित्र स्नान के लिए इंतजार न करना पड़े.

शहर में वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध
प्रयागराज आने वाले रास्तों पर भीषण जाम के बाद ट्रैफिक नियम में बड़ा बदलाव किया गया है. माघी पूर्णिमी की वजह से पूरे शहर में वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है. इसके अलावा मेला क्षेत्र में भी किसी भी वाहन के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. ऐसे में श्रद्धालुओं को 7 से 8 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ रहा है. श्रद्धालुओं के लिए बसों को पार्किंग से ही चलाया जा रहा है.बता दें कि महाकुंभ मेले का का आज 31वां दिन है. इससे पहले 3 महत्वपूर्ण स्नान पर्व हो चुके हैं. मेले में संगम स्नान के बाद करीब 10 लाख कल्पवासियों के घर लौटने की संभावना है. वहीं, प्रशासन के अनुसार अब तक लगभग 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं.

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *