हजारीबाग : सदर विधायक प्रदीप प्रसाद के प्रयास से मिशन ग्राउंड के सुंदरीकरण कार्य शुरुआत
नगर आयुक्त, सदर सीओ के साथ किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
हजारीबाग की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करना मेरा कर्तव्य है। मिशन ग्राउंड का सुंदरीकरण शहरवासियों को एक बेहतर सार्वजनिक स्थल प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है :– प्रदीप प्रसाद
हजारीबाग (दीपक कुमार), शहर का ऐतिहासिक मिशन ग्राउंड अब और अधिक सुव्यवस्थित, स्वच्छ और आकर्षक बनने जा रहा है। हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद के विशेष प्रयासों से इस मैदान के सुंदरीकरण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया गया। मंगलवार को विधायक स्वयं नगर निगम के नगर आयुक्त, सदर सीओ और अन्य अधिकारियों के साथ मिशन ग्राउंड पहुंचे और कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विधायक ने मैदान की सफाई, आधारभूत संरचनाओं के विकास और सुविधाओं के विस्तार को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि कार्य गुणवत्ता के साथ तय समयसीमा में पूरा हो,ताकि जनता जल्द से जल्द इस सुविधा का लाभ उठा सके। इस अवसर पर सरना समिति के अध्यक्ष महेंद्र बेक सहित कई गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। मिशन ग्राउंड को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं। इस परियोजना के तहत जिसमें मैदान की संपूर्ण सफाई और समतलीकरण,मस्ट लाइट्स की स्थापना, जिससे रात में भी लोगों को सुरक्षित माहौल मिले, सुंदर उद्यान (गार्डन) और हरियाली का विकास, जिससे वातावरण शुद्ध और सौंदर्यपूर्ण बने,बुजुर्गों के बैठने के लिए विशेष व्यवस्था, जिससे वे भी आराम से समय व्यतीत कर सकें, युवाओं और खेल प्रेमियों के लिए सुविधाओं का विस्तार, ताकि यह एक बहुपयोगी खेल परिसर के रूप में विकसित हो सके,पार्किंग और अन्य बुनियादी सुविधाओं में सुधार, जिससे लोगों को बेहतर अनुभव मिले। निरीक्षण के दौरान विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा की हजारीबाग की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करना मेरा कर्तव्य है। मिशन ग्राउंड न केवल खेल प्रेमियों का प्रमुख केंद्र है,बल्कि यह शहर के सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का भी मुख्य स्थल है। इसके सुंदरीकरण से हजारीबाग को एक बेहतरीन सार्वजनिक स्थल मिलेगा, जहां हर वर्ग के लोग लाभान्वित होंगे। विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्य की गुणवत्ता और समयसीमा का विशेष ध्यान रखा जाए। नगर निगम के नगर आयुक्त और सदर सीओ ने भी इस परियोजना को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। मिशन ग्राउंड के सुंदरीकरण की शुरुआत से स्थानीय नागरिकों और खेल प्रेमियों में उत्साह देखा गया। क्षेत्र के युवाओं, बुजुर्गों और स्थानीय लोगों ने विधायक के इस प्रयास की सराहना की और आभार व्यक्त किया। लोगों का मानना है कि इस कार्य से शहर के विकास को नई गति मिलेगी और यह ग्राउंड हजारीबाग की एक नई पहचान बनेगा। विधायक प्रदीप प्रसाद ने स्पष्ट किया कि इस परियोजना को जल्द से जल्द पूरा कर जनता को समर्पित किया जाएगा। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं और कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।