बाबा विश्वनाथ : काशी में ‘भक्तों का महाकुंभ’… सड़कें, होटल, घाट, स्टेशन सब फुल
वाराणसी: बाबा विश्वनाथ के शहर बनारस में इन दिनों ‘श्रद्धालुओं का महाकुंभ’ लगा है. हर दिन संगम में स्नान के बाद काशी में लाखों श्रद्धालु आ रहे हैं . श्रद्धालुओं के भारी भीड़ के कारण बाबा विश्वनाथ 21 घंटे तक भक्तों को दर्शन दे रहे हैं. इसके साथ ही 26 फरवरी तक गंगा आरती को भी आयोजकों ने रद्द कर दिया है. इसके अलावा स्कूलों को भी 22 फरवरी तक के लिए बंद किया गया है.
बनारस की सड़कें ,घाट और स्टेशन पूरी तरह फुल है. श्रद्धालुओं से भरे शहर में गाड़ियां भी रेंग रही हैं. हाल ये है कि काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए 4 से 5 किलोमीटर की लंबी कतार लग जा रही है. अनुमान के अनुसार, हर दिन काशी विश्वनाथ मंदिर में 8 से 10 लाख लोग दर्शन कर रहे हैं. अनुमान है कि भक्तों का यह रेला 26 फरवरी तक रहेगा.
2 करोड़ भक्तों ने किए दर्शन
काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा ने बताया कि 11 जनवरी से अब तक करीब 2 करोड़ भक्तों ने काशी विश्वनाथ मंदिर में मत्था टेका है. इसके अलावा लाखों लोग दूर से ही दर्शन कर वापस लौट जा रहे हैं.
भक्तों के भारी भीड़ के कारण काशी विश्वनाथ मंदिर के 3 किलोमीटर का इलाका नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है. इन इलाकों में ऑटो और ई-रिक्शा प्रतिबंधित है. इसके अलावा बाहर से आने वाली गाड़ियों को भी शहर से दूर पार्किंग में रोका जा रहा है. इन सब के बाद भी शहर की सड़कें जाम है.
शहर में भीड़ के कारण दशाश्वमेध, राजेन्द्र प्रसाद और अस्सी घाट के अलावा अन्य घाटों पर होने वाली गंगा आरती को 26 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है. इस दौरान सिर्फ सांकेतिक आरती ही कि जा रही है.