News

महासमुन्द : स्कुल-कालेजो मे साईबर अपराध जागरूकता अभियान चलाया गया

Share News

महसमुन्द (नायकराम ठाकुर), पुलिस कप्तान कुकरेजा के दिशानिर्देश में स्कूल, काॅलजो में लगातार साइबर अपराध एवं बालक बालिकाओं महिला संबंधी विषयों पर जागरूकता के उद्देश्य से अभियान चलाया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव गिरेपुन्जे एवं उप पुलिस अधीक्षक(मुख्यालय) सारिका वैद्य् के मार्गदर्शन में आज भलेसर शासकीय प्राथमिक शाला जिला महासमुंद में पुलिस विभाग की ओर से साइबर काईम जागरूकता अभियान कार्यक्रम किया गया जिसमें महिला प्रधान आरक्षक सुचित्रा विदानी के द्वारा छात्र छात्राओं छोटे बच्चों को गुड टच बेंड टच फिटनेस स्वयं की सुरक्षा कैसे करें। इस संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई।

महिला आरक्षण अन्नु भोई एवं विशेष आरक्षक मनोज डड़सेना के द्वारा शिक्षा के प्रति जागरूकता नशा खोरी से नुकसान अपने परिवार को कैसे बचायें। बच्चे इस देश के भविष्य हैं बच्चे अपना भविष्य अच्छी शिक्षा अनुशासन मेहनत और लगन से अपना भविष्य बनाये। देश राज्य नाम रोशन करे।बालक बालिकाओं को प्रोत्साहित किया गया। किसी भी महिला बालक बालिकाओं के साथ अपराध घटित होने पर आरोपी के खिलाफ सबूत इकट्ठा करके तत्काल शिकायत करें। बिना किसी डर के स्थानीय पुलिस से निर्भीक सम्पर्क करने बताया गया। नुतन दुबे के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *