google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Hindi News LIVE

मैनपुरी : योगी बोले- सपा के DNA में गुंडागर्दी

मैनपुरी में सीएम योगी ने कहा- सपा के DNA में गुंडागर्दी है। नवाब ब्रांड सपा का वास्तविक चेहरा है। 2017 के पहले हर नौकरी बिकती थी, नीलामी होती थी। वसूली में चाचा-भतीजा की एकसमान भागीदारी होती थी। जब ज्यादा वसूली होती थी तो चाचा को ढकेल दिया जाता था। भतीजा अकेले ही बैग लेकर भाग जाता था। चाचा की नियति है, हमेशा धक्का खाकर वहीं पड़े रहना है।

सीएम ने 361 करोड़ रुपए की 379 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया। 393 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन और टैबलेट भी बांटे। योगी ने कहा- हमें जाति के नाम पर नहीं बंटना है। इनको प्रदेश की चिंता नहीं थी, जब इनको लगा कि यूपी सुरक्षित नहीं रहा, तब इन्होंने अपने लिए दुनिया के अलग-अलग देशों में द्वीप खरीद लिए होंगे।

सीएम ने कहा- इस धरती को पहचान का मोहताज करने वाले कौन लोग हैं? ये वही लोग हैं, जिन्होंने आपके सामने पहचान का संकट खड़ा किया। ये विकास कार्यों में लूट मचाने वाले लोग हैं। इनका कारनामा वही है, जो अयोध्या में एक बेटी के साथ सपा नेता ने किया।

योगी ने कहा- सपाइयों ने सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न किया। प्रदेश को दंगे की आग में झोंक दिया। गरीबों के विकास के लिए जो धनराशि मिलनी चाहिए थी। उसमें लूट-घसोट किया। युवाओं की नौकरियों में डकैती डाली।

सीएम योगी ने मैनपुरी में जिस क्षेत्र में जनसभा की, वह करहल विधानसभा का हिस्सा है। अखिलेश यादव यहां से विधायक थे, लेकिन वो कन्नौज से सांसद बन गए। अब इस सीट पर उपचुनाव होने हैं।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *