ट्रेन और स्टेशन पर फिल्म बनाओ, 150000 रुपये ईनाम भी पाओ
दिल्ली. अगर आपको ‘रील्स’ या फिल्म बनाने का शौक है तो आपके लिए सुनहरा मौका है. अपना शौक पूरा करने के साथ कमाई भी कर सकते हैं. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) नमो भारत शॉर्ट फिल्म मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है. इस प्रतियोगिता में किसी भी क्षेत्र के कंटेंट क्रिएटर और फिल्म निर्माता शामिल हो सकते हैं.
इस प्रतियोगिता में भागीदारी के फिल्म निर्माता शॉर्ट फिल्म बनाने के लिए शैली या कहानी का चयन खुद कर सकते हैं, इसपर कोई प्रतिबंध नहीं है. बशर्ते उनकी शॉर्ट फिल्म में आरआरटीएस स्टेशन और नमो भारत ट्रेन क्रिएटीविटी रूप में दिखाई देनी चाहिए.
शूटिंग पूरी तरह से निःशुल्क
आरआरटीएस स्टेशन और नमो भारत ट्रेनें एक आधुनिक और आकर्षक स्थान है, सबसे अच्छी बात यह है कि आरआरटीएस स्टेशनों और नमो भारत ट्रेनों में शूटिंग पूरी तरह से निःशुल्क है, जिससे यह फिल्म निर्माताओं की रचनात्मकता को जीवंत करने का और भी रोमांचक अवसर बन जाता है
हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं का विकल्प
इस प्रतियोगिता के लिए आवेदन अंग्रेजी या हिंदी दोनों भाषाओं में वैकल्पिक उपशीर्षक के साथ स्वीकार की जाएंगी. फिल्मों को MP4 या MOV फॉर्मेट में 1080p के न्यूनतम रिज़ॉल्यूशन के साथ प्रस्तुत किया जाना चाहिए, ताकि दर्शकों को आकर्षित करने वाले उच्च-गुणवत्ता वाले सीन सुनिश्चित हो सकें.
काॅलेज के छात्र भी ले सकते हैं भाग
यह प्रतियोगिता कॉलेज के छात्रों, स्वतंत्र फिल्म निर्माताओं और सभी क्षेत्रों के कंटेन्ट निर्माताओं के लिए खुली है. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले शीर्ष तीन विजेताओं को क्रमशः 1,50,000 रुपये, 1,00,000 रुपये और 50,000 रुपये के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे. विजेता फिल्मों को एनसीआरटीसी के डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर भी दिखाया जा सकता है.
इस तरह करें आवेदन
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदकों को स्ब्जेक्ट लाइन: “नमो भारत शॉर्ट फिल्म मेकिंग प्रतियोगिता के साथ आवेदन, pr@ncrtc.in पर ईमेल करना होगा”. ईमेल में आवेदक का पूरा नाम, 100 शब्दों की संक्षिप्त कहानी और फिल्म की अनुमानित अवधि शामिल होनी चाहिए. अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2024 है.