ठंड में बनाइए गुड़ और तिल के बने लड्डू, ये है रेसिपी
सर्दियों का मौसम आते ही गुड़ और तिल से बनी चीजों का स्वाद और महत्व बढ़ जाता है. इनमें से सबसे लोकप्रिय है गुड़ और तिल के लड्डू, जो न सिर्फ स्वादिष्ट होते हैं बल्कि सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद हैं. यह पारंपरिक मिठाई सर्दियों में शरीर को गर्म रखने और ऊर्जा देने का बेहतरीन तरीका है. आइए जानें इसे बनाने का आसान तरीका और इसके फायदे.
गुड़ और तिल के लड्डू बनाने के लिए सामग्री
1 कप तिल (सफेद या मिश्रित)
½ कप गुड़ (कसा हुआ)
1 बड़ा चम्मच घी
2 बड़े चम्मच मूंगफली
1 बड़ा चम्मच नारियल का बुरादा
½ छोटा चम्मच इलायची पाउडर
बनाने का तरीका
तिल भूनें
सबसे पहले तिल को धीमी आंच पर सूखा भूनें जब तक वे हल्के सुनहरे और खुशबूदार न हो जाएं. ध्यान रखें कि तिल जलें नहीं.
गुड़ की चाशनी तैयार करें
एक पैन में घी गरम करें और उसमें गुड़ डालें. धीमी आंच पर गुड़ को पिघलाएं. जब गुड़ में हल्का सा बुलबुला आने लगे, तो समझ लें कि चाशनी तैयार है.
मिश्रण तैयार करें
पिघले हुए गुड़ में भुने हुए तिल, मूंगफली, नारियल का बुरादा और इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाएं.
लड्डू बनाएं
मिश्रण को हल्का ठंडा होने दें ताकि हाथ जलें नहीं. फिर छोटे-छोटे लड्डू बना लें.
गुड़ और तिल के लड्डू खाने के फायदे
शरीर को गर्म रखते हैं
तिल और गुड़ दोनों ही सर्दियों में शरीर को अंदर से गर्म रखने में मदद करते हैं.
ऊर्जा का स्रोत
गुड़ में प्राकृतिक शुगर और तिल में हेल्दी फैट्स होते हैं, जो तुरंत ऊर्जा देते हैं.
हड्डियों को मजबूत करते हैं
तिल कैल्शियम से भरपूर होता है, जिससे हड्डियां मजबूत होती हैं.
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं
गुड़ में आयरन होता है, जो खून की कमी को दूर करता है और इम्यूनिटी बढ़ाता है.
टिप्स
लड्डू बनाते समय मिश्रण को ज्यादा ठंडा न होने दें, वरना लड्डू बनाना मुश्किल होगा.
चाहें तो इसमें काजू-बादाम भी डाल सकते हैं.
डायबिटीज़ के मरीज गुड़ की मात्रा कम रखें.
गुड़ और तिल के लड्डू सर्दियों में स्वाद और सेहत का बेहतरीन संगम हैं. इन्हें बनाना आसान है और यह लंबे समय तक स्टोर किए जा सकते हैं. तो इस सर्दी में इन्हें जरूर ट्राई करें और अपने परिवार को हेल्दी मिठाई का मजा दें.

