google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Entertainment

लखनऊ में मानुषी छिल्लर का कैटवाक

लखनऊ में रिवायत फैशन वीक में 40 मॉडल जब रैंप पर उतरे तो लोग एकटक उन्हें देखते रह गए। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे मॉडल ने अवधी अदब और तहजीब का मनमोहक नजारा पेश किया। बॉलीवुड एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर ने कैटवॉक कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। सभी ने पांच प्रमुख डिजाइनरों विक्रम फडनीस, किंशुक भादुड़ी, गगन कुमार, बुशरा जमाल और शाहीन अफरीदी के कलेक्शन को पेश किया।

विक्रम फडनीस की डिजाइनिंग में जरी, आरी और थ्रेडवर्क की बारीक कढ़ाई के साथ ऑर्गेंजा, साटन और सिल्क का खूबसूरत मेल देखने को मिला। रंगों में क्रीम, ब्लैक और मरून के संयोजन ने नवाबी अंदाज को आधुनिक ग्लैमर के साथ जोड़ा। किंशुक भादुड़ी ने इंडो-फ्यूजन थीम पर आधारित कलेक्शन से परंपरा और आधुनिकता का संतुलन दिखाया।

गगन कुमार ने बनारस की कला से प्रेरित साड़ियों और गाउन के जरिए भारतीय टेक्सटाइल को ग्लोबल रूप दिया। बुशरा जमाल ने पंजाब की रिवायत को फुलकारी और पारंपरिक कढ़ाई के साथ आधुनिक परिधानों में ढाला। शाहीन अफरीदी के मॉडर्न वूमेन कलेक्शन में आज की आत्मविश्वासी और स्वतंत्र महिला की झलक दिखाई।

मानुषी छिल्लर ने 2017 का मिस वर्ल्ड पीजेंट जीता था। 2017 में ही फेमिना मिस इंडिया का भी खिताब जीता था।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *