पावटा प्रागपुरा नगरपालिका पर 38 लाख से अधिक बिजली बिल बकाया, काटा कनेक्शन
पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। नगरपालिका में मुख्य सड़कों और शहर के विभिन्न चौक-चौराहों को रोशन करने स्थानीय जेवीवीएनएल, सहायक अभियंता कार्यालय के अधीन पावटा-प्रागपुरा नगरपालिका मंडल को स्ट्रीट लाईट कनेक्शन विद्युत विभाग द्वारा दिये गये है। जिनसे शहर में स्ट्रीट लाईट के जरिये रात्रिकालीन रोशनी व्यवस्था सुचारू रहती है लेकिन नगरपालिका में शहरवासियों की मूलभूत सुविधाओं के लिए भी बजट नहीं है। जानकारी के मुताबिक सोमवार कि देर शाम नगरपालिका क्षेत्र की स्ट्रीट लाईट कनेक्शन विद्युत विभाग द्वारा काट दिये जाने से शाम ढलते ही पूरा शहर अंधेरे में तब्दिल हो गया। नगरपालिका पावटा-प्रागपुरा शहर का चौक-चौराहा और मोहल्ला समेत मुख्य रास्तो में अंधेरा छा जाने से आमजन को भारी परेशानीयों से गुजरना पड़ रहा है। शहर में आवारा पशुओं का जमावडा होने व रास्तों में भी विभिन्न जगह मवेशियों के झुंड से आमजन को हादसों की आशंका बनी है। पावटा विद्युत सहायक अभियंता कपिल शर्मा ने बताया कि पावटा-प्रागपुरा नगरपालिका की स्ट्रीट लाइटों का 38 लाख 55 हजार 636 रुपये मार्च माह तक का बिजली बिल बकाया है। जिसको लेकर पालिका को कई बार लिखित रूप से जानकारी दी जा चुकी है। यही नहीं इसकी सूचना पूर्व में एसडीएम को भी आधिकारिक रूप से दी गई। बिजली बिल जमा नहीं करवाने से विद्युत निगम राजकोष को छति हो रही थी जिसके चलते स्ट्रीट लाईट कनेक्शन काट दिया गया है।
विद्युत निगम ने काटा कनेक्शन : नगरपालिका द्वारा बिजली बिलों का समय पर भुगतान नहीं करने के कारण विद्युत निगम ने रोड लाइट का कनेक्शन काट दिया। बकाया राशि जमा करवाते हि कनेक्शन जोड़ दिया जाएगा। एईन संजीव जाखड़
इनका कहना है… मेरी यहां नई ज्वानिंग है, टीएफसी का पैसा पालिका खाते में नहीं आया। भुगतान आते ही विद्युत निगम का बकाया जमा करवा देंगे। ईओं, बसंत लाल सैनी
पालिका में राजकोष खाली है, बजट आने पर जमा करवा दिया जाएगा और विद्युत निगम अधिकारियों से बात कर स्ट्रीट लाईट कनेक्शन जुड़वा दिया जाएगा। उर्मिला अग्रवाल, चेयरमैन – नरपालिका, पावटा-प्रागपुरा