हजारीबाग में सामूहिक विवाह उत्सव-2025 का आयोजन
हजारीबाग (दीपक कुमार) कर्जन ग्राउंड में आज सांसद सामूहिक विवाह उत्सव-2025 का आयोजन किया गया। हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के 101 वर-वधू का सामूहिक विवाह मा० सांसद मनीष जायसवाल के सौजन्य से किया गया। इस शुभ अवसर पर सामूहिक विवाह समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर माननीय विधायक अमित कुमार यादव सम्मिलित हुए।
इस दौरान उन्होंने नवदम्पतियों को सुखमय एवं मंगलमय दाम्पत्य जीवन हेतु हार्दिक शुभकामनाएं दी और ईश्वर से उनके सुख- समृद्धि की कामना की।
विधायक अमित कुमार यादव ने कहा यह समाज सेवा का एक अनूठा उदाहरण है, जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की सहायता करता है और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देता है। इस भव्य और अद्भुत आयोजन के लिए मा० सांसद श्री मनीष जायसवाल जी को बधाई व अभिनंदन, जिनके प्रयासों से यह पुनीत कार्य संपन्न हुआ।