मथुरा: जोरदार बारिश, बसें डूबीं, सड़कें धंसीं,मकानों में दरारें, बुलडोजर से किया रेस्क्यू
मथुरा में देर रात के बाद सुबह फिर जोरदार बारिश हुई। कई इलाकों में कमर तक पानी भर गया। स्कूल बस आधी से ज्यादा डूब गई। पानी भरने से कई जगह सड़कें 2 से 3 फीट तक धंस गईं। कई इलाकों में इतना पानी भर गया कि बुलडोजर से लोगों का रेस्क्यू करना पड़ा। भूतेश्वर चौराहे पर 6 फीट तक पानी भर गया। यहां एक मंदिर पूरा डूब गया।
वहीं, लखनऊ और कानपुर में भी शाम होते ही जमकर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को 23 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 50 जिले में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना है। कल यानी, गुरुवार को 54 जिलों में 6.1 मिमी बारिश हुई, जो नॉर्मल से 17 फीसदी कम है।
वाराणसी में गुरुवार शाम से शुरू हुई बारिश देर रात तक होती रही। मथुरा में करीब 8 घंटे तक तेज बारिश हुई। इससे शहर के ज्यादातर इलाकों में जलभराव हो गया। भूतेश्वर, कंकाली, नया बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड की कुछ जगहों पर 5-6 फीट तक पानी भर गया। नेशनल हाईवे और बीएसए कॉलेज में पानी भर गया। पानी भरने के बाद कई जगह सड़कें धंस गईं। इसमें एक बाइक गिर गई।