Latest

मथुरा : बरसाना मंदिर के पास पथराव, कई घायल

मथुरा में बरसाना स्थित राधा रानी मंदिर के मुख्य मार्ग पर सोमवार को बवाल हो गया। दो गुटों में लड़ाई होने लगी। देखते ही देखते लोग लाठी-डंडे लेकर आए।

एक गुट की तरफ से पथराव होने लगा। इस दौरान कई लोग घायल हो गए। वहां से श्रद्धालु भी गुजर रहे थे। हालांकि उनको किसी प्रकार की चोट नहीं आई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मंदिर के मुख्य बाजार क्षेत्र में दो गुटों के बीच किसी बात पर बहस शुरू हुई। यह बहस जल्द ही हिंसक रूप ले गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला किया।

हिंसक झड़प के कारण बाजार में अफरा तफरी मच गई। दर्शन के लिए आए श्रद्धालु और स्थानीय दुकानदार जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। घायलों को तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।

वहां उनका इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया। घायलों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। घटना के बाद मौके पर तनाव का माहौल बना हुआ है।

थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्रा ने बताया कि कल्लो पक्ष के घायल लोगों की तहरीर पर दूसरे पक्ष के आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *