मेरठ एडीजी ने बुलंदशहर में किया मॉक ड्रिल का निरीक्षण
मेरठ परिक्षेत्र के एडीजी भानु भास्कर ने बुलंदशहर में मॉक ड्रिल की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने एसएसपी कार्यालय और संबंधित शाखाओं का दौरा किया।
एडीजी ने अधिकारियों से सीधी बातचीत की। उन्होंने बताया कि हर जिले में मॉक ड्रिल का निरीक्षण किया जा रहा है। बुलंदशहर में सभी शाखाओं की तैयारियों की समीक्षा की गई।
सिविल डिफेंस, वाईटल इंस्टॉलेशन और सुरक्षा की तैयारियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सभी थाना, सीओ और क्षेत्रीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
एडीजी ने कहा कि होमगार्ड्स और सिविल डिफेंस की टीमों को मिलाकर व्यापक रिहर्सल कराई जाएगी। इससे आपात स्थिति से निपटने में कोई कमी नहीं रहेगी।
नरोरा की तैयारियों के बारे में एडीजी ने बताया कि वहां भी काम तेजी से चल रहा है। शाम तक सभी पहलुओं की समीक्षा कर रिपोर्ट साझा की जाएगी। प्रशासन सुरक्षा और आपदा प्रबंधन को लेकर पूरी तरह सतर्क है।