मेरठ : पत्रकार को पिटने वाले MDA के 5 कर्मचारियों सहित 10 अन्य पर मुकदमा दर्ज, उपजा में दिखा आक्रोश
मेरठ, मेडा के कर्मचारियों द्वारा एक युवक और पत्रकार को पीटने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में मेडा के दफ्तर में नीचे कुछ लोग एक युवक की पिटाई कर रहे हैं। इसके बाद वहां कवरेज करने पहुंचे एक पत्रकार को भी कर्मचारियों ने पीटना शुरू कर दिया। पत्रकार की शिकायत पर सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पूरा मामला मेरठ सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। घटना सोमवार की है, लेकिन वीडियो मंगलवार को सामने आया है। वीडियो मेडा यानि मेरठ विकास प्राधिकरण कार्यालय के गेट के पास का है। वीडियो में दिख रहा है कि गेट के पास काफी भीड़ जमा है। कुछ लोग एक युवक को पीट रहे हैं। वहां से गुजर रहे पत्रकार रवि गुप्ता ने यह सब देखा तो वो रुक गए।
पत्रकार घटना की कवरेज करने लगे, वीडियो बनाने लगा तो उन लोगों ने पत्रकार के साथ मारपीट शुरू कर दी। उसका मोबाइल भी तोड़ डाला। रवि बार-बार कहते रहे वो पत्रकार हैं, लेकिन उन लोगों ने नहीं सुनी। मारपीट करने वाले लोग मेरठ विकास प्राधिकरण के कर्मचारी हैं। जिन्होंने पूरी दबंगई दिखाई। पत्रकार का मोबाइल भी तोड़ डाला। तभी कुछ लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया। वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
पूरे मामले में पत्रकार ने सिविल लाइन थाने में तहरीर दी है। तहरीर पर 5 नामजद और 10 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने इस मामले में मेरठ विकास प्राधिकरण में तैनात कर्मचारी हुकुम सिंह, महाराज सिंह, अनिल, पंकज और बलराज को नामजद करते हुए सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज किया है।
उपजा में आक्रोश देखने को मिला है प्रदेश भर में यूपी जर्नलिस्ट एसोशिएशन से जुड़े पत्रकारों ने मेरठ के अधिकारियों को लगातार फोन कर जानकारी लेते रहे तो वही अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई के साथ गिरफ्तारी करने की मांग तेज कर दी। जिसके बाद आरोपियों पर कार्रवाई की गई है।