Hindi News LIVE

 मेरठ : 30 से ज्यादा लड़कों से किया कुकर्म

Share News

मेरठ जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी. दूर सरुरपुर थाना के एक गांव की घटना है। यहां 19 अगस्त को 6 परिवारों ने थाने में तहरीर दी। बताया- गांव के 40 साल के अजीत चौहान पुत्र गुज्जू की परचून की दुकान है। वह बच्चों को शराब पिलाता है। जब नशे में हो जाते हैं तब उन्हें अपने प्राइवेट रूम में ले जाकर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाता है। उसने अपने प्राइवेट कमरे में कैमरा लगा रखा है। बच्चों की वीडियो बनाकर वो उनसे पैसे मांगता है। किसी से कुछ भी बताने पर जान से मारने की धमकी देता है।

तहरीर मिलने के बाद पुलिस की टीम गांव पहुंची। आरोपी के घर की जांच पड़ताल की। इस दौरान कमरे से CCTV और गांव के बच्चों के वीडियो मिले। हालांकि आरोपी मौके से फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने लगी। 27 अगस्त की दोपहर को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

6 पीड़ितों में 4 मुस्लिम और 2 हिंदू घर के लड़के हैं। हमने इन सभी से बात की। इस दौरान 3 पीड़ितों के घर वालों ने कहा- हम अब गुमनाम ही रहना चाहते हैं। अजीत ने सिर्फ बच्चों की लाइफ नहीं खराब की है। उसने हमारी इज्जत भी तार-तार कर दी है। नात-रिश्तेदार, पड़ोसी और पास के गांव के लोग हम पर कमेंट कर रहे हैं। उसने बहुत गलत किया है।

एक पीड़ित की दादी ने बताया- 5-6 दिन पहले की बात होगी। गांव के लोग मेरे पास आए, बोले तुम्हारे लड़के के साथ भी अजीत ने गलत काम किया है। देख लो… उन्होंने हमें फोन पर गंदी वीडियो दिखाई। इसमें मेरा पोता था। अगर, वो वीडियो न देखती तो पता ही न चलता कि पोते के साथ ऐसी घटना हुई है।

दूसरे पीड़ित की मां ने बताया- वो इंसान नहीं है। दानव है। उसने हमारे बच्चे का बचपन छीन लिया। गांव में ये सब एक साल से कर रहा था। सभी बच्चों को धमका देता था। कहता था कि तुम्हारे वीडियो वायरल कर देंगे। हमारे बच्चे ने सब कुछ बताया है। मेरा बेटा मानसिक तनाव से गुजर रहा है। न ठीक से खाता है, न किसी से बात करता है।

गांव के बहुत से बच्चों के साथ गलत काम हुआ है, लेकिन लोक-लाज के डर से कोई कुछ कहना नहीं चाहता। जिन लड़कों के वीडियो सामने आ गए। वही लोग थाने पहुंचे। इनको छोड़कर कम से कम 5 लोग ऐसे हैं, जिनके वीडियो सामने आए लेकिन वो गवाही नहीं दे रहे। हमने एक-एक पीड़ित से बात की। एक बच्चे ने बताया- उसने कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर रखी थी। उसने मुझे जबरदस्ती शराब पिलाई। फिर मुझे नशा होने लगा तो मुझे फोन दे दिया। इसमें गंदी फिल्म चल रही थी। बोला यही देखो कुछ नहीं होगा। फिर मुझसे लिपट गया। ये सब काम उसने अपने घर के कमरे में ही किया।

मुझे दर्द हो रहा था, मैं चिल्लाने लगा तो उसने मेरा मुंह दबा दिया। फिर जान से मारने की धमकी देने लगा। कहने लगा- तुम्हारी फैमिली की बेइज्जती हो जाएगी। तुम्हारी मम्मी को पता चल गया कि तुमने शराब पी है, तो वो तुम्हें मारेंगी। पापा तुम्हारे कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं बचेंगे। इसके बाद उसने मुझे छोड़ा।

एक पीड़ित ने बताया- अजीत मुझसे पैसे मांगता था। कहता था कहीं से भी लेकर आओ, चोरी करो या डकैती डालो। बस पैसा लेकर आओ। कभी 2 हजार रुपए लेता तो कभी 5 हजार। मैंने घर में चोरी करनी शुरू कर दी थी। जब पैसे देने से मना कर दिया, तो उसने मेरा वीडियो वायरल कर दिया।

एक और पीड़ित की मां ने बताया- मेरे बेटे का व्यवहार बदल गया है। मुझे इस घटना के बारे में तब पता चला, जब पुलिस गांव पहुंची। कुछ पुलिस वाले हमारे घर आए। उन्होंने वीडियो दिखाया, इसमें मेरा बेटा और अजीत था।

पुलिस ने मुझसे पूछा कि इस हरकत के बारे में पता है, कंप्लेन क्यों नहीं की? मैंने यही कहा-मुझे पता ही नहीं था तो मैं कंप्लेन कैसे करती। तब मैंने अपने देवर और सबको बताया। अब मैं एक्शन चाहती हूं आरोपी को सजा मिलनी चाहिए। जिसने हमारे बच्चों की जिंदगी बर्बाद कर दी। उसकी भी बर्बाद हो। ये हमारे बच्चों को मार डालता। उसे भी सजा मिले, उन बच्चों के बयान लिए जाएं, जिनके साथ ये हुआ।

ऐसे ही एक पीड़ित के पिता ने हमसे बात की। कहा- हम बहुत शर्मिंदा हैं। अजीत ने मेरे बेटे से 25 हजार रुपए लिए थे। मेरे बेटे ने बताया कि उसकी वीडियो बनाई गई, ये उसे नहीं पता था। अजीत ने उसके साथ गलत काम किया है। गांव के लोग कह रहे थे कि बेइज्जती की बात है, लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आया। उसने 30 से ज्यादा बच्चों के साथ कुकर्म किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *